lप्रेग्नेंट महिला बोली-नानी ने नाड़ा कसने से किया मना, वजह सुनकर डॉक्टर भी रह गईं दंग

 

Aप्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को किसी भी सलाह को मानने से पहले उसका वैज्ञानिक आधार जरूर जांच लेना चाहिए। क्योंकि कई बार परंपरा के नाम पर दी गई सलाहें न सिर्फ भ्रामक होती हैं, बल्कि महिलाओं की सेहत के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकती हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

can tight waistbands in pregnancy affect the babys nose or head here s what doctors dr shafali say
जैसे ही किसी महिला की प्रेग्नेंसी कंफर्म होती है, वैसे ही उसे ढेरों सलाहें मिलने लगती हैं, जिनमें से कई ऐसी होती हैं जिनका वैज्ञानिक रूप से कोई आधार नहीं होता। लेकिन परिवार और परंपराओं के दबाव में अक्सर महिलाओं को ये सलाहें माननी पड़ती हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक गर्भवती महिला ने बताया कि उसके घरवालों ने उसे पेट पर नाड़ा कसकर बांधने से मना किया है।


परिवार का मानना था कि अगर नाड़ा टाइट बांधा गया, तो बच्चे की नाक चपटी हो सकती है और सिर पर निशान आ सकते हैं। इस पूरे मामले की जानकारी डॉक्टर शैफाली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई एक वीडियो के जरिए दी। उन्होंने इस मिथक को बिल्कुल गलत बताया है, तो आइए जानते हैं डॉक्टर शैफाली ने क्या कहा कुछ और कहा।


सभी तस्वीरें- सांकेतिक

नाड़ा क्यों खींच रही हो बार-बार

नाड़ा क्यों खींच रही हो बार-बार
Previous Post Next Post