बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ का एक पुराना क्लिप शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है। उन्होंने दिलजीत का 'दिल

 

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ का एक पुराना क्लिप शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है। उन्होंने दिलजीत का 'दिल-लुमिनाती' टूर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो 'हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़े ही' कहते दिख रहे हैं, जिस पर अभिजीत ने जवाब दिया है।

Abhijeet Bhattacharya bash Diljit Dosanjh
अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज!
अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। उन्होंने उनके एक पुराने कॉन्सर्ट का क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसमें दिलजीत कह रहे हैं, 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...।' इसी क्लिप में अभिजीत का भी एक वीडियो है, जिसमें वो बोल रहे हैं, 'हिंदुस्तान हमारे बाप का है...।'

Abhijeet Bhattacharya का ये पोस्ट तब आया है, जब दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने पर विवादों में घिरे हुए हैं। उनकी नागरिकता तक को बैन करने की मांग की गई है। कई स्टार्स ने उनपर तंज कसा है। अब इस लिस्ट में अभिजीत का नाम भी जुड़ गया है।

अभिजीत भट्टाचार्य का पोस्ट

Previous Post Next Post