- सीमेंट की मांग में तेजी के लिए बजट में आवंटन किया गया

ऑटोमोबाइल
इस सेक्टर में जबरदस्त बूम आ सकता है। बजट में सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री की गई है। टैक्स से बचे पैसे का इस्तेमाल लोग गाड़ियां खरीदने में कर सकते हैं। इसमें टू-व्हीलर और एंट्री लेवल सेगमेंट में कार की बिक्री बढ़ सकती है। वहीं सरकार ने लिथियम-आयन बैटरी बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों की लिस्ट में 35 सामान और जोड़े हैं। इन सामान पर टैक्स छूट दी गई है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।ये कंपनियां हैं इस सेक्टर में: Maruti Suzuki, Hero MotoCorp, M&M, Samvardhana Motherson International, Happy Forgings आदि।
सीमेंट
बजट में दो घरों को टैक्स फ्री किया गया है। इससे घरों की मांग में तेजी आ सकती है। वहीं हाउसिंग स्कीम और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी बजट में आवंटन किया गया है। इन सबसे सीमेंट की मांग बढ़ने की उम्मीद है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को ब्याज फ्री लोन में 1.5 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इससे सीमेंट सहित प्रमुख क्षेत्रों में विकास को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।ये कंपनियां हैं इस सेक्टर में: अडानी ग्रुप की ACC Ltd और Ambuja Cements, UltraTech Cement, JK Cement आदि।
Tags
Business